ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लिस्ट किया
जी हां आज डुअल सिम और इंटरनेट सुविधाओं से लैस फोन का जमाना है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए नोकिया 215 लॉन्च किया है. माइक्रोसॉफ्ट द्वारा नोकिया के टैग के साथ लॉन्च नोकिया 215 फीचर फोन होने के साथ ही डुअल सिम भी है. इसकी खासियत यह है कि इसमें इंटरनेट भी चलता है और इस फोन के लॉन्च होते ही कंपनी द्वारा यह फोन अपने भारतीय ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर लिस्ट कर दिया गया है. गौरतलब है कि इस साल के आरंभ में ही कंपनी द्वारा एक फीचर फोन नोकिया 215 लांच किया गया था. यह फोन उसी का वैरिएंट है, केवल फर्क इतना है कि इस नए फोन को कंपनी ने डुअल-सिम सपोर्ट प्रदान किया है. जब कि दोनों ही फोन में माइक्रो-सिम डाला जाता है. नोकिया 215 फोन चमकदार हरे रंग के अलावा काले और सफेद रंगों में भी उपलब्ध है.

 

ऑपरेटिंग सिस्टम सीरीज 30+ ओएस
माइक्रोसॉफ्ट ने इस फोन में काफी शानदार फीचर्स दिए हैं. फोन में 2.4 इंच की एलसीडी स्क्रीन दी गयी है. इसके अलावा इसमें बिल्ट इन एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, ओपरा मिनी ब्राउजर, ब्लूटूथ 3.0, जीपीआरएस और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट वगैरह जैसे फीचर्स हैं. इसमें एक 0.3 मेगापिक्सल कैमरा भी है लेकिन इसमें कोई फ्लैश नहीं है लेकिन हां इसमें एक टॉर्च लाइट दी गयी है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम सीरीज 30+ ओएस पर चलता है. इसके अलावा इस फोन की इंटरनल मेमोरी को 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन 12.9 मिमी मोटा है और इसका वजऩ 78.6 ग्राम है. इसमें बिंग सर्च, एमएसएन वेदर, फेसबुक, ट्विटर जैसे एप भी हैं. सबसे खास तो इस फोन की बैटरी है. इसकी बैटरी 1100 एमएएच की है और कंपनी का दावा है कि यह 20 घंटे का टॉक टाइम और 21 दिनों का स्टैंड बाई टाइम देगी.

 

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Nokia 215

Sim

dual-SIM

Display

2.4-inch QVGA (240×320 pixels) LCD display

Memory

microSD card slot that supports up to 32GB storage

Connectivity

Bluetooth 3.0 and GPRS

Camera

0.3-megapixel fixed-focus camera

OS

Series 30+ operating system

CPU

...

GPU

...

Battery

1100mAh

Price

Rs 2,149

Hindi News from Technology News Desk

Business News inextlive from Business News Desk