- अंतिम दिन जमकर दाखिल हुए पर्चे

- रांची यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन

रांची यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को लेकर शनिवार को कैंपस गुलजार रहा। पीजी विभाग व कॉलेजों में डायरेक्ट सिस्टम से 19 सितंबर को चुनाव होने हैं। यहां पांच पदों के लिए कुल 367 नामांकन पत्र दाखिल हुए। सबसे ज्यादा अध्यक्ष पद के लिए 83, तो सबसे कम उप सचिव के लिए 63 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं। इसी तरह उपाध्यक्ष के लिए 74, सचिव पद के लिए 76 व संयुक्त सचिव के लिए 68 प्रत्याशियों ने नोमिनेशन किया है।

आज होगी स्क्रूटनी

रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा ने बताया कि सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी रविवार को की जाएगी। 16 सितंबर को दो बजे तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। इसके बाद इसी दिन शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।

कई जगह निर्विरोध निर्वाचन तय

चुनाव में पांच बीएड कॉलेज भी भाग ले रहे हैं। इसमें से चार बीएड कॉलेजों में सभी पदों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। इन कॉलेजों में सभी पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ने ही नामांकन किया है। केवल आरटीसी बीएड कॉलेज में सभी पदों के लिए एक से अधिक प्रत्याशी हैं। चुनाव में पीजी विभाग सहित 20 संस्थान भाग ले रहे हैं। इनमें सबसे अधिक 39 प्रत्याशी पीजी विभाग में हैं।

=============

कॉलेज वाइज प्रत्याशी

कॉलेज-अध्यक्ष-उपाध्यक्ष- सचिव-संयुक्त सचिव-उप सचिव

पाजी डिपार्टमेंट-8-8-10-6-7

केओ कॉलेज- 4-4-4-4-4

बिरसा कॉलेज-5-4-3-3-6

आरएलएसवाई-4-3-4-4-2

बीएनजे कॉलेज सिसई-5-3-3-3-3

सिमडेगा कॉलेज- 5-5-7-5-4

मारवाड़ी कॉलेज- 5-4-3-5-5

पीपीके कॉलेज बुंडू- 4-2-5-3-3

एसएस मेमोरियल- 5-6-5-5-4

डोरंडा कॉलेज- 8-8-6-5-5

जेएन कॉलेज- 3-3-3-2-2

केसीबी कॉलेज बेड़ो-4-3-4-3-3

मांडर कॉलेज- 5-4-4-4-4

एपी जालान बीएड -1-1-1-1-1

जसपुरिया बीएड -1-1-1-1-1

समर्पणदीप बीएड- -1-1-1-1-1

आरटीसी बीएड- -1-1-1-1-1

मदर जीरामनी बीएड--1-1-1-1-1

रांची वीमेंस कॉलेज-6-5-5-2-2

बीएस कॉलेज लोहरदगा-4-5-6-6-3

----------------