नई दिल्ली (एएनआई)। जब पूरा देश लॉकडाउन के चलते बंद हड़ा है, तब भी अभिनेता अक्षय कुमार अपनी अपनी अपकमिंग थ्रिलर फ्लिक 'बेल बॉटम' के फाइनल नेरेशन पर काम करने में व्यस्त हैं। ये बात फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी ने बताई है।

सोशल मीडिया पर किया शेयर

फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माताओं में से एक, निखिल आडवाणी ने अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में अक्षय के एक बिजी दिन का शेड्यूल शेयर करते हुए बताया कि कैसे वो सुबह से शाम तक काम करते हैं। इस पोस्ट के साथ एक ग्रुप वीडियो कॉल की तस्वीर शेयर करते हुए आडवाणी ने बताया कि सुबह ठीक 5.46 बजे फिल्म की स्क्रिपट पर अक्षय ने एक ग्रुप वीडियो कॉल के साथ शुरूआत की और इसके बाद वो लगातार काम करते रहे। अक्षय की समय की पाबंदी के लिए सराहना करते हुए निखिल ने कहा कि वे सुबह जल्दी उठते हैं और एक अनुशासित दिनचर्या का सख्ती से पालन करते हैं।

थ्रिलर मूवी है 'बेल बॉटम'

रेट्रो लुक में बनी फिल्म 'बेल बॉटम' एक स्पाई थ्रिलर मूवी है। इसके लुक पोस्टर लॉकडाउन के पहले ही सामने आ गए थे। रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित 'बेल बॉटम' को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी मिल कर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में वाणी कपूर, अक्षय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। इस मूवी में वह उनकी वाइफ का रोल करेंगी, और उनका रोल छोटा पर बहुत अहम होगा। इसे 80ज के बैकड्राप पर बेस्ड फिल्म बताते हुए अक्षय ने पोस्टर शेयर किया था।

अक्षय ने किया था फर्स्ट लुक रिवील

खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म 'बेल बॉटम' का फर्स्ट लुक पोस्टर का शेयर किया था और बताया था कि ये फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी। इस तस्वीर में अक्षय रेट्रो लुक नजर आ रहे थे। वे कार पर बैठे हुए थे और ऊपर से प्लेन गुजर रहा था। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था कि 80 के दशक में जाने के लिए तैयार हो जाएं। रोलर कोस्टर स्पाई राइड, फिल्म 22 जनवरी, 2021 को रिलीज होगी।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk