1- बैंक अकाउंट ट्रांसफर कराना

अगर आप को अपना खाता बैंक की दूसरी ब्रांच मे ट्रांसफर करवाना है तो आप को केवाईसी की जरूरत नही होगी। अगर आपका एड्रेस चेंज होता है तो आपको करेंट एड्रेस के बारे में डिक्लेयरेशन देना होगा। जिसके बाद अकाउंट आसानी से ट्रांसफर हो जाएगा।

2- अगर एक ही बैंक मे खोलने हैं कई खाते

जिस बैंक मे आप का खाता है अगर आप पहले ही केवाईसी मानकों को पूरा कर चुके हैं तो दोबारा से नया अकाउंट खोलने मे केवाईसी की जरूरत नहीं होगी। अगर किसी बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है तो आपको उसी बैंक में एफडी कराने या पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए फिर से आप को केवाईसी देने की जरूरत नही है।

3- तत्काल इशू हो जाएगा नया डेबिट कार्ड

आप का डेबिट का खो गया है या टूट गया है या काम नही कर रहा है ऐसे मे आप को नए डेबिट कार्ड की जरुरत होगी। ऐसे मे आपको बैंक से नया डेबिट कार्ड लेने के लिए केवाईसी डॉक्युमेंट नहीं देना होगा। डेबिट कार्ड अकाउंट होल्डर को ही जारी किया जाता है।

4- खरीद सकते हैं इन्श्योरेंस, म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट

आप का जिस बैंक मे अकाउंट है वहीं से आप इन्श्योरेंस और म्यूचुअल फंड प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं। इसके लिए इसके लिए केवाईसी डाक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है।

5- ये डॉक्युमेंट है केवाईसी मे शामिल

केवाईसी का मतलब है अपने ग्राहक को जानो। केवाईसी के लिए सरकार ने छह डॉक्युमेंट को उपयुक्त बताया है। जिनमे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और नरेगा जॉब कार्ड को शामिल किया गया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk