व्यवसायिक यौन शोषण रोकने को देश में पहली 'फोकस्ड टास्क फोर्स यूनिट' का मेरठ में गठन

Meerut। साल 2019 के अंत तक मेरठ बच्चों के व्यवसायिक यौन शोषण से पूरी तरह मुक्त होगा। इसके लिए मेरठ में देश की पहली फोकस्ड (केंद्रित) टास्क फोर्स यूनिट (एफयूटी) का गठन किया गया।

जांच होनी चाहिए

बुधवार को होटल कंट्री इन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान एनएचआरसी के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के पूर्व नोडल अफसर डॉ। पीएम नायर ने कहा कि डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड प्रोटेक्शन यूनिट का गठन किया जाना चाहिए, जिससे ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके।

केवल ड्यूटी नहीं

डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि डिमांड को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के साथ ही हर टास्क फोर्स का फोकस पुनर्वास पर अधिक होना चाहिए तभी इसमें सफलता मिलेगी। एसएसपी मंजिल सैनी ने कहा कि पीडि़तों के लिए पुनर्वास की बेहतरीन व्यवस्था हो।

व्यवसायिक बाल यौन शोषण के खिलाफ समाज को भी संवेदनशील होना पड़ेगा। मेरठ के दामन को साफ करने का हमें एक बड़ा मौका मिला है। इस दाग को धोकर मेरठ एक मॉडल जिले के तौर पर उभरे, इसके लिए मेरा हर संभव सहयोग रहेगा।

राजेंद्र अग्रवाल, सांसद