रात को मिलेगी सिगरेट और कंडोम

अगर आप को रात में सिगरेट पीने या फिर कंडोम की जरूरत महसूस होती है तो आपको अब अपनी बाइक या कार निकाल कर शहर भर में भटकना नही है. बल्कि आपको एक नंबर पर कॉल करनी है. लेट नाइट नाम की सर्विस दिल्ली में बर्थडे, एनिवर्सिरी केक, सेनिटरी नैपकिन के साथ-साथ कंडोम भी अवेलेबल कराती है. यह सर्विस रात के नौ बजे से शुरू होकर सुबह चार बजे तक चलती है. इस सर्विस को शुरू करने वाली शलिन मिश्रा बताती हैं कि वे अपने कस्टमर्स को नॉन वेज फूड और वेज फूड में चॉइस देती हैं. इसके साथ ही 16 से 65 साल को टारगेटेड क्लाइंटेल को केटर करने के लिए अपनी सर्विस को 299 रुपये से लेकर 500 रुपये के बींच में रखा है.

कस्टमर्स को समझना था मुश्किल

फ्लाई बाई नाइट सर्विस शुरु करने वाली नेहा जैन बताती हैं कि हमने एक लंबे समय तक मार्केट सैगमेंट को समझने के लिए प्रयोग किए हैं. इस दौरान कंपनी को ऑपरेशन, लॉजिस्टिक और प्रॉडक्ट क्वालिटी के ऊपर काफी लंबा समय देना पड़ा. नेहा अपनी कंपनी की सर्विसेज को शाम 5 बजे से सुबह के 5 बजे के अंतराल में उपलब्ध कराती हैं. इस बारे में बैटमेन डिलिवरी के मार्केटिंग हेड राघव नेगी ने कहा है कि वे कस्टमर्स को बैटर वेल्यू और सर्विस देने के लिए अपनी सर्विसेज को इन्नोवेट करते रहते हैं. इस थॉट के साथ ही बैटमेन डिलिवरी ने प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन और ड्राइवर अवेलेबल कराने की सर्विस लांच की है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk