प्रीपेड कार्ड देगा आजादी

इस प्रीपेड कार्ड की फैसिलिटी मेट्रोपॉलिटिन शहरों में रहने वाले लोअर इनकम ग्रुप के लोग के लिए काफी काम आ सकती है. इसको यूज करने के लिए सिर्फ अपना फोटो पहचान पत्र और हाउसिंग सर्टिफिकेट देकर यह कार्ड प्राप्त किया जा सकता है. यह सर्टिफिकेट्स एकाउंट की केवाईसी के लिए जरूरी होते हैं. इस कार्ड को डेबिट कार्ड की तरह भी यूज किया जा सकता है.

कौन है टारगेटेड यूजर

इस सर्विस के टारगेटेड यूजर्स वे लोग है जो कुछ कारणों से बैंक एकाउंट नही खुलवा पाते. ऐसे लोग रोज कमाई करते हैं लेकिन उस पैसे को जमा करने का कोई तरीका नही होता है. इस तरह से यह कार्ड लोगों को कमाए पैसे तुरंत खर्च करने के बजाए उन्हें प्रीपेड कार्ड में रिचार्ज करने में लगाते हैं. ऐसे में जमा करने की आदत का विकास होता है. भारत में इस समय 1.70 करोड़ लोग प्रीपेड कैश कार्ड के एक्टिव यूजर्स हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में प्रीपेड कैश कार्ड से 7,922 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ. इंडिया में गैर बैंकिंग कंपनीयों के साथ साथ कुछ बैंकिंग कंपनियां भी यह सर्विस दे रही हैं. बैंकिंग कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर 39 परसेंट है जबकि गैर बैंकिग कंपनियां में इट्जकैश का शेयर 22 परसेंट है.

क्या सर्विस देता है प्रीपेड कार्ड

इस सर्विस से आन ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ रेल और हवाई यात्रा के लिए सीट बुकिंग भी कर सकते हैं. इस कार्ड को स्टूडेंट से लेकर प्रतिदिन कमाई करने वाले लोग भी यूज कर सकते हैं. इसके साथ कुछ खास तरह के प्रीपेड कार्ड एटीएम की तरह पैसे निकालने की सर्विस भी देते हैं. अगर बात की जाए कि यह कार्ड एक डेबिट कार्ड से कितना अलग होता है तो इन दोनों में सिर्फ एक अंतर होता है. प्रीपेड कार्ड में आप पहले से भुगतान किया हुआ पैसा यूज करते हैं. जबकि डेबिट कार्ड में आप अपने बैंक एकाउंट में पड़ा हुआ पैसा यूज करते हैं.

Business News inextlive from Business News Desk