ऑथर रुश्दी के नॉवल ‘द सैटेनिक वर्सेस’ में ईशनिंदा पर उनके थॉट्स को दुनिया भर की मुस्लिम कम्युनिटी ने स्ट्रांगली क्रिटिसाइज किया था। खोमैनी ने उनके खिलाफ मौत का फतवा यानि डेथ सेंटेंस जारी किया था। इस वीडियो गेम को गॉरमेंट एड से चलने वाला ऑग्रेनाइजेशन इस्लामिक एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स डेवलप कर रहा है।

तेहरान में हुए सेकेंड इंटरनेशनल कम्प्यूटर गेम्स एक्सपो के दौरान इस वीडियो गेम की घोषणा की गई। ईरान के सरकारी टेलीविजन ने कहा, ‘ईरानी कल्चार, वैल्यू और इस्लामिक आइडेंटिटी को दुनिया के सामने प्रेजेंट करने के लिए इस गेम को बनाया जा रहा है.’ एसोसिएशन के डायरेक्टर अहमद खलीली ने बताया कि इस गेम में प्लेयर्स से खोमैनी के रुश्दी को मारने के इनविटेशन को पूरा करने के लिए कहा गया है। ईरान की कंप्लेलन है कि उसके दुश्मन इललीगल सेटेलाइट चैनलों, वेर्स्टन नॉवेल्स, हॉलीवुड फिल्म और कम्प्यूटर गेम्स के जरिए ईरान के कल्चर और ट्रेडीशन  को निशाना बना रहे हैं।

2007 में ईरान ने स्पेशल मिशन 85 नामक एक वीडियो गेम जारी किया था, जिसमें अमेरिकी सेना द्वारा ईरान के दो न्यूक्लियर साइंटिस्ट को किडनैप करते हुए दिखाया गया था। इस महीने ईरानी सेना का पहला वीडियो गेम ‘बैटल इन द गल्फ ऑफ अडेन’ रिलीज किया गया है, जिसमें ईरानी नौसेना के जवानों को समुद्री लुटेरों से लोहा लेते हुए दिखाया गया है।

International News inextlive from World News Desk