एसओजी के पुलिसकर्मियों की बिना वर्दीअभद्रता की मिल रही थी शिकायतें

वर्दी न पहनने वाले सिपाहियों पर एसएसपी करेंगे कार्रवाई

Meerut। शरद गोस्वामी के मामले में तीन पुलिसकर्मियों का नाम सामने आने के बाद एसएसपी ने सख्त रवैया अपनाया है। अब एसओजी में शामिल पुलिसकर्मी वर्दी में रहा करेंगे। जो पुलिसकर्मी वर्दी नहीं पहनेगा उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि एसओजी में शामिल पुलिसकर्मियों को अब वर्दी में रहने के आदेश दिए गए हैं। जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये शिकायत आई थी सामने

गत दिनों देश के कई राज्यों से मोबाइल चोरी और लूट करने वाला गैंग के सरगना मेरठ निवासी शरद गोस्वामी पुलिस ने उसके गुर्गो के साथ धर-दबोचा था। इस मामले में शरद को संरक्षण देने वाले तीन पुलिसकर्मियों के नाम भी सामने आए थे। जिनमें मेरठ में तैनात कांस्टेबल कामिल व विपिन भाटी लिसाड़ी गेट और बह्मपुरी थाने की एसओजी में शामिल थे जबकि सहारनपुर में तैनात सब इंस्पेक्टर जयवीर वहां की स्वाट टीम में शामिल था। तीनों ही वर्दी नहीं पहनते थे। जिसके चलते एसएसपी ने ये आदेश दिया है कि एसओजी भी अब वर्दी में रहा करेगी।