-सिटी बस, विक्रमों, ऑटो पर लगने लगे लाइसेंसी स्टीकर

- इमरजेंसी नम्बर के अलावा हर गाड़ी में मिलेगी गाड़ी की पूरी सूचना

DEHRADUN:

दून में अब आपकी सहूलियत के लिए पुलिस ने राजधानी में चलने वाली सिटी बस, विक्रमों, ऑटो पर लाइसेंसी स्टीकर लगाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसमें इमरजेंसी नम्बर के अलावा सारी सूचनाएं दर्ज होंगी।

एसएसपी ने लगवाया स्टीकर

शनिवार को परेड ग्राउंड में एसएसपी देहरादून द्वारा लोगों के मन में सुरक्षित यातायात का भाव उत्पन्न करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एक नई पहल की शुरुआत की। देहरादून के सभी सार्वजनिक वाहनों, सिटी बस, विक्रमों, ऑटो आदि पर लाईसेंसी स्टीकर लगाये गए। लाईसेंसी स्टिकर में वाहन संख्या, चालक का नाम, मोबाइल नंबर, वाहन स्वामी का नाम व मोबाइल नंबर तथा पुलिस व मेडिकल सहायता हेतु आकस्मिक नंबर अंकित हैं। जिनकी सहायता से कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक वाहनों में वाहन चालक या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अगर कोई गलत व्यवहार किया जाता है या फिर किराया अधिक लेने की शिकायत, किसी दुर्घटना के घटित होने पर उसकी सूचना तत्काल आपातकालीन नंबरों पर दे सके। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा शुरू किये गए इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यातायात के उपलब्ध मौजूदा ढांचे को मजबूती प्रदान कर नागरिकों को बुनियादी सुविधा व सहयोग प्रदान करना है।