- राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बिहार के सीईओ एचआर श्रीनिवास का ऐलान

- चार आइएएस अधिकारी पुरस्कृत

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव में दिव्यांग, 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और आवश्यक सेवा से जुडे़ वोटर को चुनाव आयोग बैलेट पेपर पर मतदान की सुविधा मुहैया कराएगा। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पर शनिवार को अधिवेशन भवन सभागार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देश में 61 लाख दिव्यांग मतदाता हैं। इसमें बिहार में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6.50 लाख से अधिक हैं। ऐसे में दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए आयोग विशेष सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रहा हैं। श्रीनिवास ने मतदाताओं के लिंगानुपात अंतर पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जहां जनगणना के आंकड़ों में प्रति हजार पुरुष पर महिलाओं की संख्या 918 हैं। वहीं, मतदाता सूची में अभी हम 892 तक पहुंच पाए हैं। इससे पहले कार्यक्रम को मुख्य सचिव दीपक कुमार और बिहार निर्वाचन विभाग की ब्रांड एंबेसेडर संतोष यादव ने संबोधित किया।

तीन डीएम हुए सम्मानित

समारोह में लोकसभा चुनाव 2019 में उम्दा काम करने वाले तीन जिलाधिकारियों के अलावा अन्य कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। आयोग की ओर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि को बेस्ट डीईओ अवार्ड के रूप में 15 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकि सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक भागीदारी के लिए 15 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए 15 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। जबकि खाद्य निगम के एमडी और गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी अनिमेश पाराशर को 10 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा मोतिहारी के एसडीओ प्रियरंजन राजू, विक्रमगंज के एसडीओ विजयंत, अरेराज के एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले मतदाताओं को मुख्य सचिव और सीईओ ने इपीक देकर मतदाता बनने की बधाई दी। कार्यक्रम में पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल, राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त अशोक चौहान और उप निर्वाचन आयुक्त बीके सिंह उपस्थित थे।