कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। वॉट्सऐप पर आ गया है एक नया फीचर अपडेट, जो शायद आप लोगों को अभी तक नही पता होगा। एक्चुअली वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है। वॉट्सऐप ने ये अनाउंसमेंट करते हुए बताया कि, अब एक यूजर्स एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को 4 फोन में लॉगिन कर पाएगें। चलिए अब यहां पर आपकी थोड़ी सी कनफ्यूजन क्लीयर करदें कि, पहले आप एक अकाउंट को वॉट्सऐप वेब के थ्रू 4 लैपटॉप या डेस्कटॉप पर खोल सकते थे, लेकिन अब आप उसी सिंगल अकाउंट को 4 फोन पर एक्सेस कर सकेंगें।

सिर्फ 14 दिन के लिए एक्टिव रहेगी लॉगिन विंडों
वॉट्सऐप के यूजर्स सारे डिवाइस को अपने प्राइमरी फोन से हैंडल कर पाएंगे। साथ ही बता दें कि, लॉगिन करने के बाद ये विंडों सिर्फ 14 दिन के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसका मतलब है कि, 14 दिन के बाद आपको इसे फिर से लॉगिन करना पडेगा। फिलहाल तो आपको लॉगिन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करना पड़ेगा पर उम्मीद है कि कंपनी कुछ समय बाद ओटीपी लॉगिन सिस्टम भी ला सकती है।

Technology News inextlive from Technology News Desk