प्रोटोकॉल तोड़ किया रिसीव
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा पत्नी मिशेल के साथ भारत की सरजमीं पर कदम रख चुके हैं. पालम एयरपोर्ट पर एयरफोर्स वन से रविवार सुबह 9.50 बजे उतरे हैं. एयरपोर्ट पर मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान बराक ओबामा और नरेंद्र मोदी ने पहले हाथ मिलाया और फिर आपस में गले लगे. इसके बाद मोदी ने मिशेल से भी हाथ मिलाया. मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़ कर ओबामा को रिसीव किया. इस समय उनके साथ पियूष गोयल भी मौजूद थे. यहां से ओबामा और मिशेल होटल आईटीसी मौर्या जाएंगे. होटल के इर्द गिर्द कड़ी सुरक्षा कर दी गयी है. इसके बाद 12.30 बजे दोनों एक साथ राजघाट पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करेंगे.

मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे
राष्ट्रपति के साथ एक विशाल प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है. जिसमें प्रथम महिला मिशेल ओबामा के अलावा कई शीर्ष अधिकारी हैं. ओबामा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर भारत आए हैं. वह कल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. मोदी और ओबामा परमाणु एवं रक्षा सहित रणनीतिक मुद्दों पर व्यापक बातचीत करेंगे. इसके अलावा इस दौरान दोनों देश जलवायु परिवर्तन, रक्षा एवं आर्थिक सहयोग क्षेत्रों में प्रगति का प्रयास करेंगे. गौरतलब है कि ओबामा दूसरी बार भारत दौरे पर आए हैं.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk