ओएस और डिस्प्ले

Octopus S520  में लेटेस्ट एंड्रायड किटकैट 4.4.2 ओएस है. यह एक डुअल सिम फओन है. इसकी पांच इंच की एचडी स्क्रीन है. फोन में IPS डिस्प्ले है, जिसकी डेंसिटी 294ppi है.

प्रोसेसर और स्टोरेज

इसमें ऑक्टा कोर 1.7GHz  का मीडिया टेक प्रोसेसर है. ऑक्टा कोर प्रोसेसर होने कि वजह से फोन मं मल्टीटास्क करना आसान होगा. इसमें 1 जीबी रैम और  8 जीबी इनबिल्ट मेमोरी है. मोमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड से 32 जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

कैमरा, बैट्री और कनेक्टिविटी

Octopus S520 में 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है. फ्लैश होने की वजह से फोन लो और सॉफ्ट लाइट फोटोग्रैफी के लिए अच्छा है. इसके साथ ही 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कामरा है. जिससे वीडयो चैट में आसानी होगी. फोन में 1800mAh Li-ion की बैट्री है. कंपनी के मुताबिक चार घंटे का टॉकटाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देगी. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस, एज और 3 जी है.

सुपीरियर परफॉर्मेंस वाला फोन: कंपनी सीईओ

ओबी मोबाइल्स इँडिया के सीईओ अजय शर्मा के मुताबिक Octopus S520 एक ब्यूटिफुली डिजाइंड फोन है. इसमें हाइएस्ट क्वालिटी के स्पेसीफिकेशंस हैं. हमें यकीन है कि हमारा फोन एक रिलाइबल और सुपीरियर परफॉर्मेंस देगा. फोन के हार्डवेयर से लेकर एक्सेसरीज तक, हमने किसी भी लेवल पर कंप्रोमाइज नहीं किया है क्योंकि हमें पता है कि हमारे यंगस्टर्स की जिंदगी उनके स्मार्टफोन के आस-पास ही गुजरती है. उन्होंने बताया कि सेल के बाद की सर्विस के लिए इंडिया में 95 सर्विस खोले गए हैं.

प्राइस

Octopus S520 इंडिया में 11,990 रुपये में अवेलेबल. आप स्नैपडील से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. स्नैपडील ओबी मोबाइल्स का ऑनलाइन पार्टनर है.

स्पेसीफिकेशंस

-Android 4.4.2 KitKat OS

- 5-inch 720 x 1280p IPS 294ppi display

- Dual SIM slots

- 1.7GHz octa core MediaTek MT6592 processor

- 1GB RAM, 8GB ROM, 32GB expandability

- 8MP rear camera, 2MP webcam

- 1800mAh Li-ion battery, 4 hours talk time

Business News inextlive from Business News Desk