HIVE बनायेगा स्मॉर्ट
जोलो ने बुधवार को एक नया स्मॉर्टफोन लॉन्च किया है. जोलो के इस स्मार्टफोन Xolo 8x-1000 में आपके लिये HIVE की फैसेलिटी दी गई है, जो की कंपनी की अपनी यूजर इंटरफेस सर्विस है. यह यूनिक फीचर्स आपको उन फीचर्स में हेल्प करेगा, जो आपको एंड्रायड में आसानी से नहीं मिलेंगे. 13,999 रुपये की कीमत वाला यह स्मार्टफोन आपको और स्मार्ट बना देगा. इस HIVE की मदद से आप बैकग्रांउड पर चलने वाले सभी एप्लीकेशन को एक क्लिक पर ही किल कर सकते हैं. लावा के को-फाउंडर और डायरेक्टर विशाल सेहगल का कहना है कि,'HIVE यूजर इंटरफेस हमारे यूजर्स के लिये एक यूनिक प्लेटफॉर्म है, जो कि एंड्रायड को और आर्कषक बना देगा.' इसके साथ ही विशाल ने यह भी कहा कि,' HIVE is a “Made in India, Made for India”.

1.4GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
जोलो का यह स्मार्टफोन 1.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही इसमें 5इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके अलावा यह गोरिल्ला ग्लॉस प्रोटेक्शन से भी लैस है. कंपनी ने इसको बेहतरीन बनाने के लिये HIVE यूजर इंटरफेस की फैसेलिटी दी है. हालांकि यह स्मार्टफोन एंड्रायड 4.4 किटकैट बेस्ड है. असके अलावा Xolo 8x-1000 में 2जीबी की रैम लगी हुई है. अगर इसकी मेमोरी पर ध्यान दें तो इसमें इंटरनल मेमोरी 16जीबी तक की है. इसके साथ ही जोलो के इस स्मार्टफोन में 8एमपी का रियर कैमरा और 2एमपी का फ्रंट कैमरा मौजूद है. इस स्मार्टफोन में आपको 1920mAH की बैटरी लगी हुई है.

स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.4 KitKat OS
डिस्प्ले- 5इंच
प्रोसेसर- 1.4GHz octa core
रैम- 2GB
मेमोरी- 16GB Internal,
कैमरा- 8MP rear camera, 2MP Front camera
बैटरी- 1920mAh battery
कीमत- 13,999 Rs   

Hindi News from Technology News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk