कानपुर। अमेरिका में जारी 'मंडे नाइट फुटबाॅल' इवेंट में सोमवार को अजीब नजारा देखने को मिला। क्लीवलैंड्स बनाम न्यूयाॅर्क जेट्स के बीच खेले गए मैच से पहले क्लीवलैंड के खिलाड़ी ओडेल बेकहम जूनियर को एक महंगी घड़ी के साथ वार्मअप मैच खेलते देखा गया। अमेरिकन फुटबाॅल वाइड रिसीवर ओडेल ने प्रैक्टिस के दौरान इतनी महंगी घड़ी पहनी कि सबकी निगाहें वहीं टिक गई। वैसे तो यह घड़ी प्लाॅस्टिक कवर से बनी है मगर इसकी कीमत सुनकर सबके होश उड़ गए।

14 करोड़ रुपये है घड़ी की कीमत
26 वर्षीय खिलाड़ी ओडेल बेकहम ने रिचर्ड मिले कंपनी की घड़ी पहनी थी जिसकी कीमत 2 मिलियन डाॅलर यानी 14 करोड़ रुपये है। ओडेल इस घड़ी को बाएं हाथ में पहने थे और वार्म आप कर रहे थे। जैसे ही दुनिया की नजर इस घड़ी पर पड़ी हर कोई इसको लेकर बात कर रहा। हालांकि कुछ लोग इसे डुप्लीकेट भी बता रहे मगर घड़ी बनाने वाली कंपनी ने कहा कि ये करोड़ों की ही घड़ी है। घड़ी निर्माता कंपनी रिचर्ड मिले की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, बेकहम ने जो घड़ी पहनी थी वो सिंथेटिक की बनी है। यह तापमान को खुद ही अडजेस्ट कर लेती है। दुनिया में इस घड़ी के सिर्फ पांच पीस हैं। यानी कि बेकहम के पास उसमें से एक पीस है।
तीन फेरारी कार के बराबर कीमत वाली घड़ी पहनी इस खिलाड़ी ने,दुनिया में ऐसे सिर्फ 5 पीस
घड़ी पहनना नियमों का उल्लंघन
बताते चलें कि ओडेल बेकहम ने एक हफ्ते पहले भी इसी तरह की एक महंगी घड़ी का इस्तेमाल मैच के दौरान किया था। तब नेशनल फुटबाॅल लीग (एनएफएल) ने ओडेल के घड़ी पहनने पर आपत्ति जताई थी। अफिशयल की मानें तो ओडेल के कोच फ्रेडी से इसकी शिकायत की गई थी। नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान कोई खिलाड़ी इस तरह की कोई भी ऑब्जेक्ट नहीं पहन सकता जिससे दूसरा खिलाड़ी घायल हो सके। हालांकि ओडेल ने अपनी सफाई में कहा था कि यह घड़ी प्लाॅस्टिक की है मगर बाद में उन्हें घड़ी उतारनी पड़ी।

घड़ी की असलियत पर उठे सवाल
एक तरफ जहां ओडेल ने करोड़ों रुपये की घड़ी पहनकर चर्चा बटोरी तो वहीं अब इसकी असलियत पर सवाल खड़े हो रहे। एक मशहूर इंस्टाग्रामर अनीश भट्ट का दावा है कि बेकहम ने जो घड़ी पहनी वो नकली थी। हालांकि इस घड़ी को लेकर सबके अपने-अपने दावे है।

 

inextlive from News Desk