शारदा घोटाले में फसे ओडीशा के पूर्व एजी

ओडिशा राज्य के पूर्व एडवोकेट जनरल अशोक मोहंती को सीबीआई ने करोड़ों रुपये के शारदा चिट फंड घोटाले में गिरफ्तार किया है. पूर्व एडवोकेट जनरल मोहंती के ऊपर आरोप है कि उन्होनें अर्थ तत्व ग्रुप नाम की कंपनी बनाकर इंवेस्टर्स के रुपयों के साथ धांधली की है. गौरतलब है कि सीबीआई ने इससे पहले पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा में कई बड़े लोगों के ऊपर हाथ डाला है. इनमें टीएमसी और कई बड़ी राजनितिक पार्टियों के नेता भी शामिल हैं.

कटक से गिरफ्तार हुए मोहंती

सीबीआई ने ओडिशा के पूर्व एडवोकेट जनरल को कटक स्थित उनके निवास से अरेस्ट किया है. गिरफ्तारी के तुरंत बाद मोहंती को चिकित्सकीय जांच के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि मोहंती इस पूरे प्रकरण के दौरान अपने बेगुनाह होने की दुहाई देते रहे. उन्होनें कहा कि ईश्वर और गुरू उनके गवाह हैं कि उन्होनें किसी तरह की गलती नही की है. गौरतलब है कि केरल के सीएम नवीन पटनायक ने 13 सितंबर को मोहंती से सीबीआई द्वारा पूछताछ करने के बाद इस्तीफा ले लिया था.

कांग्रसी सांसद से भी हुई पूछताछ

सीबीआई ने एक कांग्रेसी सांसद अबु हशीम खान चौधरी से पूछा है कि उन्होने प्रधानमंत्री को लिखा खत वापस क्यों लिया. इस बारे में सीबीआई ने चौधरी से लगभग 3 घंटे तक पूछताछ की. दरअसल चौधरी ने पीएम मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा था शारदा सहित कुछ कंपनियां आम लोगों से पैसे जुटा रही हैं लेकिन यह कंपनियां चिट फंड कंपनियों की तरह काम नही कर रही हैं.

बैंकों से भी हो रही पूछताछ

इस मामले में सीबीआई बैंक कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है. दरअसल सीबीआई उन बैंक के कर्मियों से पूछताछ कर रही है जिनमें शारदा ग्रुप के अकाउंट थे. गौरतलब है कि सीबीआई के करीबी सूत्रों के अनुसार एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और एसबीआई के अधिकारी शामिल हैं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk