भुवनेश्वर (एएनआई)। Odisha Train Accident : ओडिशा में शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हुआ। यहां शाम 7 बजे करीब कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बहनागा स्टेशन के पास एक भयानक दुर्घटना का शिकार हुई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके बाद ट्रेन के 10-12 डिब्बे दूसरे ट्रैक पर शिफ्ट हो गए। इस दाैैरान दूसरे ट्रैक पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी, इसलिए दो नहीं बल्कि तीन ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो गई हैं। हादसे के तुरंत बाद से रेस्क्यू आपरेशन किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने हादसे में मरने वालों के परिजनों को 10 लाख की मदद देने का ऐलान किया है। वहीं राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर में भयानक ट्रेन दुर्घटना के बाद बोगियां काटकर फंसे लोगों को निकाला जा रहा है।
odisha train accident : 230 से ज्यादा की माैत 900 से अधिक घायल,बोगी काटकर निकाले जा रहे लोग,तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल
बोगी काटकर लोगों को निकाला जा रहा
मुख्य सचिव ने बताया कि मरने वालों की संख्या वर्तमान में 230 से ज्यादा है। वहीं 900 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का बालासोर, मयूरभंज, भद्रक, जाजपुर और कटक जिलों के विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) और अग्निशमन सेवा अभी भी बोगी को काटने और जीवित या मृत लोगों को निकालने की कोशिश कर रही है।
odisha train accident : 230 से ज्यादा की माैत 900 से अधिक घायल,बोगी काटकर निकाले जा रहे लोग,तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल
घायलों का अस्पतालों में इलाज जारी है
मुख्य सचिव ने आगे कहा कि पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर शवों को मृतक के परिजनों को सौंप दिया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह मिशन थोड़ा और मुश्किल हो रहा है क्योंकि ट्रेन इतनी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, एनडीआरएफ प्रमुख और जिला मजिस्ट्रेट साइट पर हैं। घायल पीड़ितों का निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ जगहों पर ऑटोप्सी भी शुरू हो गई है।
odisha train accident : 230 से ज्यादा की माैत 900 से अधिक घायल,बोगी काटकर निकाले जा रहे लोग,तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल
ओडिशा में एक दिन के शोक की घोषणा
हादसे के शिकार लोगों के लिए करीब 200 से अधिक एंबुलेस लगायी गयी है। ओडिशा सरकार ने हादसे की वजह से शनिवार को एक दिन के शोक की घोषणा की है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हादसे के चलते गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद कर दिया है। वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने शुक्रवार रात ट्रेन के पटरी से उतरने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

odisha train accident : 230 से ज्यादा की माैत 900 से अधिक घायल,बोगी काटकर निकाले जा रहे लोग,तस्वीरें देख दहल जाएगा दिल

National News inextlive from India News Desk