ओड़िशा (एएनआई)। ओड़िशा सरकार ने रविार को केंद्र सरकार से अपील की वो अम्फान चक्रवात की वजह से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को रद्द कर दें। बता दें कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें 18 मई से लेकर तीन दिन तक चलने वाली थीं। विशेष राहत आयुक्त पीके जेना ने ओड़िशा में आए चक्रवात अम्फन को लेकर कहा, 'बालासोर, भद्रक, जाजपुर और गंजम पर इस चक्रवात का प्रभाव काफी ज्यादा हो रहा है। मुख्य सचिव ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव से अनुरोध किया है कि तटीय क्षेत्रों में 3 दिनों के लिए विशेष श्रमिक ट्रेनों की सुविधा को रोके जाने पर विचार हो।'

18 मई तक अम्फान चक्रवात ले सकता है भयावह रूप

पीके ने आगे कहा, 'मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों और जिला प्रशासन के साथ रीव्यू मीटिंग की है। उन्होंने एनडीआरएफ, फायर सर्विस टीमों, वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति व सड़कों के लिए मैनपाॅवर की तैयारी की सलाह दी है।' भारत के मौसम विभाग (आईएमडी) ने ऐसी स्थिति में सतर्कता बरतने को कहा। उसके बाद मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि चक्रवाती तूफान अम्फान अगले 12 घंटों में और भी खतरनाक रूप ले सकता है।18 मई की सुबह तक उसकी तीव्रता और अधिक बढ़ सकती है।

10 एनडीआरएस फोर्स राज्य के कई हिस्सों में तैनात

इस चक्रवात की स्थिति से बचने और किसी घटना को रोकने के लिए ओड़िशा सरकार ने 10 नैशनल डिजास्टर रिस्पाॅन्स फोर्स (एनडीआरएफ) टीमों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया है। ये टीमें राज्य के बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, पुरी, जगतसिंहपुर, जाजपुर और मयूरभंज जिलों में बनाई गई हैं। ये टीमों वहां पर इस प्राकृतिक आपदा से हो सकने वाले नुकसान को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगी। मालूम हो कटक में ही सिर्फ एनडीआरएफ की 7 टीमों को तैनात किया गया है।

National News inextlive from India News Desk