ऐसी है जानकारी
ये किस्सा ब्राजील के एक ऑफिस का है। दरअसल दो चोरों यहां मौजूद रकम पर अपना हाथ साफ करने के इरादे से आए थे। उन्होंने मंगलवार को ठीक 6 बजे वहां के क्लर्क से उनकी मदद करने की मांग की, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में तो कुछ ज्यादा ही चौंका देने वाला नजारा देखने को मिला।

ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी ने गोलियां बरसाकर रोकी चोरी,जमीन पर बिखरा खून ही खून

नजारा फुटेज का
फुटेज में देखा गया कि दोनों चोर उस समय भौंच्चक्के रह गए जब उन्होंने ऑफिसर पायट्रोन साउसा डी सल्वा को वहां देखा। वह ऑफिसर भी उस समय उस कंपनी में मौजूद था। देखते ही देखते ऑफिसर ने अपनी गन निकाली और दोनों के सामने उठाई। सीसीटीवी क्लिपिंग को देखने पर दिखाई देता है कि सबसे पहले ये दोनों चोर बेहद आराम से ऑफिस के अंदर टहल रहे हैं।



दोनों ने की भागने की कोशिश
दोनों ने कलरफुल टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए हैं। इनमें से एक का मुंह नीली टोपी से ढका है और दूसरे ने अपनी पहचान को छिपाने के लिए हेल्मेट लगा रखा है। अभी वह दोनों इधर-उधर घूमकर कुछ चोरी करने का इरादा बनाने ही वाले थे कि इतने में वहां छिपा ऑफिसर कुर्सी से उठा बंदूक से फायर करने लगा।

दोनों तरफ से चलने लगीं गोलियां
इतने में दोनों ही तरफ से गोलियां चलनीं शुरू हो गईं। देखते ही देखते उनमें से एक चोर बुरी तरह से घायल हो गया और जमीन उसके खून से लाल हो गई। कुछ ही देर बाद दूसरा चोर भी गोलियां लगने से बुरी तरह से जख्मी हो गया। मिलिट्री पुलिस के प्रवक्ता ने इस घटना को लेकर बताया कि मोर्चा लेने वाले ऑफीसर को भी काफी चोटें आईं हैं।

ऑफ ड्यूटी पुलिसकर्मी ने गोलियां बरसाकर रोकी चोरी,जमीन पर बिखरा खून ही खून

अभी हालत है स्थिर
जख्मी चोर को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। यहां फिलहाल डॉक्टर्स उसकी हालत को अब स्थिर बता रहे हैं। इसके साथ ही अब वह पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस अभी भी उस चोर के साथी को ढूंढ रही है, जो इस गनफाइट के दौरान वहां से भाग निकला। वहीं ऐसे भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इनके साथ इनका एक तीसरा साथी भी था। वह मौका देखकर पहले ही वहां से भाग निकला था।
Courtesy by Mail Online

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk