सबसे महंगे तलाक का भुगतान
दरअसल यह मामला ओक्लाहोमा क्षेत्र का है, जहां काउंटी जज ने 10 हफ्तों तक चली सुनवाई के बाद 68 वर्षीय हैम को पूर्व पत्नी को लगभग 99.55 करोड़ डॉलर भुगतान करने का आदेश दिया. इसमें से 32.27 करोड़ डॉलर का भुगतान इस साल के अंत तक करने और बाकी बचे 65 करोड़ डॉलर को हर महीने सात लाख डॉलर की मासिक किश्तों के हिसाब से देने को कहा गया है.

कौन हैं हेरॉल्ड हैम

ओक्लाहोमा के गरीब ग्रामीण परिवार में जन्मे हेरॉल्ड हैम ने ऑयल कंपनी कॉन्टिनेंटल रिसोर्सेस की शुरआत 1967 में की थी. सीईओ हैम के पास कंपनी के 68 फीसद शेयर हैं. इसकी कीमत 18 अरब डॉलर है. फोब्र्स मैगजीन के मुताबिक, हैम अमेरिका के 24वें और दुनिया के 74वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं.

दुनिया के चार सबसे महंगे तलाक
1-रूसी व्यवसायी
दमित्रि रिबोलोवलेव-पत्नी इलेना -(2014) भुगतान किया 4.8 अरब डॉलर
2-फ्रांसीसी व्यवसायी
एलेन बिल्डस्टाइइन-पत्नी जोसलित पेरीसी (1997) भुगतान किया 2.5 अरब डॉलर
3-मीडिया मुगल
रूपक मर्डोक-पत्नी एन मारिया (1998) भुगतान किया 1.7 बिलियन डॉलर
4-रूपक मर्डोक-पत्नी वेंडी डेंग(2013) भुगतान किया 1.8 अरब डॉलर

Hindi News from Bizarre News Desk

 

Weird News inextlive from Odd News Desk