वैश्विक साझेदारी का ऐलान

जानकारी के मुताबिक कल ऐप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली भारत की कंपनी ओला कैब, दीदी क्वैड, लिफ्ट और ग्रैब ने आपस में करार किया है। जिससे ये दक्षिण-पूर्वी एशिया, भारत, चीन और अमेरिका में अपनी और बेहतर सेवा देंगी। इतना ही नहीं इन चारों ने दक्षिण-पूर्वी एशिया, भारत, चीन और अमेरिकी बाजार में अपनी वैश्विक साझेदारी का ऐलान भी किया है। कहा जा रहा है कि इस बड़ी भागीदारी के जरिए कंपनियों को अमेरिकी कंपनी उबर से प्रतिस्पर्धा मिलेगी। अमेरिकी कंपनी इस समय दुनिया के 67 देशों में अपनी बेहतर सर्विस दे रही है। इस बड़े वैश्विक साझेदारी वाले मौके पर सभी कंपिनयों के अधिकारी मौजूद रहें। इस दौरान ओला के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाविश अग्रवाल का कहना था कि अब लोगों को और बेहतर टैक्सी सेवा मिलेगी।

बड़ा कदम उठाया गया

वहीं ग्रैब टैक्सी के सीईओ एंथनी टैन का कहना था कि ये एक बड़ा कदम उठाया गया है। उनकी कपंनी हमेशा से परिवहन क्षेत्र की चुनौतियों के समाधान और यात्रियों एवं चालकों के यात्रा सुगम बनाने की कोशिश में रहती है। इस बड़ी साझेदारी से एक-दूसरे के प्रोडक्ट इनोवेशन, ड्राइवर सपोर्ट आदि इसे और ज्यादा विकसित किया जा सकेगा। वहीं इस संबंध लिफ्ट के सह संस्थापक एवं अध्यक्ष जॉन जिमर का कहना था कि इस कदम से प्रौद्योगिकी विकास एवं स्थानीय गतिविधियों के प्रबंधन के माध्यम से उपभोक्तओं को उत्कृष्ट सेवाएं मिलेंगी। इतना ही नहीं जनवरी-मार्च 2016 की तिमाही में संयुक्त भागीदारी वाले उत्पाद आने शुरू हो जाएंगे।

inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk