कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फिल्म आक्रोश, आरोहण, अर्द्ध सत्य, जाने भी दो यारों, चाची 420 और हेरा फेरी समेत फिल्मों में नाम कमा चुके बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार ओम पुरी भले ही इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनकी काबिलियत ने उन्हें आज भी लोगों दिलों में जिंदा रखा है। ओम पुरी एक बेहतरीन अभिनेता तो थे ही साथ में एक आम इंसान का चेहरा भी थे। बेहद गरीबी में बचपन गुजारने वाले ओम पुरी ने अपना बर्थडे खुद ही तय किया था। वहीं, अपनी मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। ओम पुरी 6 साल की उम्र में टी स्टॉल पर चाय के बर्तन साफ करते थे। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ झेला।

खुद ही तय की थी बर्थडे की तारीख

कभी लुक्स के चलते स्कूल से रिजेक्ट हुए तो कभी को-स्टार्स ने मजाक उड़ाया। दरअसल, जब वह सिर्फ छह साल के थे उस वक्त सीमेंट चोरी करने के आरोप में उनके पिता को जेल भेज दिया गया, जिसके बाद ओम पुरी को अपना घर चलाने के लिए एक चाय वाले की दुकान में बर्तन धोने का काम भी करना पड़ा था।आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ओम पुरी को अपनी जन्मतिथि नही पता थी, क्योंकि उनके पास ऐसा कोई प्रमाण पत्र नहीं था, जिससे वह अपनी जन्मतिथि साबित कर पाते। ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे की तारीख खुद ही तय कर ली थी, क्योंकि अंबाला के पंजाबी फिल्म में जन्में एक्टर को अपना बर्थ डेट और ईयर नहीं पता था।

अपनी डेथ के बारे में भी की थी भविष्यवाणी

ओम पुरी के मुताबिक, उनकी मां बताती थीं कि उनका जन्म दशहरे के दिन हुआ था, लेकिन तारीख किसी को पता नहीं थी। जब ओम पुरी मुंबई आए तो उन्होंने अपनी बर्थ डेट 18 अक्टूबर तय कर दी, क्योंकि उस साल दशहरा 18 अक्टूबर के दिन था। अपनी बर्थ डेट की तरह ओम पुरी ने अपनी डेथ के बारे में भी भविष्यवाणी की थी। दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि उनकी मौत का तो आपको पता भी नहीं चलेगा। सोए-सोए चल देंगे और आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया। यह कहकर ओम पुरी हंस दिए थे और हकीकत में ओम पुरी का निधन 6 जनवरी 2017 के दिन अचानक हुआ था। उनकी डेथ की वजह दिल का दौरा पड़ना बताई गई थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk