कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बहन-भाई के प्यार का त्योहार Raksha Bandhan 2023 आ चुका है। हालांकि, कुछ लोग इसे 30 अगस्त को मना रहे हैं जबकि कुछ लोग 31 अगस्त को। इस दिन बहनें राखी बांधकर भाइयों से अच्छे गिफ्ट्स की चाह रखती हैं, लेकिन आज कल तो डिजिटल का जमाना हैं। तो ऐसे में बहनों का भी हाईटेक होना तो बनता ही है। कोई आरती वाली थाली में QR कोड लेकर राखी बांध रहा है, तो कोई राखी में ही कोड छपवाने का आइडिया ट्राई कर रहा है।

मेहंदी वाला QR Code स्‍कैन करो और बहन को पैसे भेजो
सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहन ने अपने हाथ पर क्यूआर कोड वाली मेहंदी लगवा ली है। इस मेहंदी को स्कैन करके भाई उसे पैसे UPI के जरिए भेजता नजर आया। यूजर्स इस वीडियो में कमेंट करके कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मेरा देश बदल रहा है, आगे बढ़ रहा है। दूसरे ने लिखा- कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास। लोग इसे देख भले ही कन्फ्यूज हो रहे हैं, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि ये आइडिया जबरदस्त है। हो सकता है नियर फ्यूचर में लोग हाथों पर ही क्‍यूआर कोड वाले टैटू बनवा लें, ताकि पेमेंट लेना और भी आसान हो जाए।

आयडिया है कमाल लेकिन कोड की स्‍कैनिंग का सच भी जानें
दरअसल वीडियो को ध्यान से देखने पर समझ आता है कि ये मोबाइल से क्यूआर कोड को स्कैन नहीं कर रहे हैं। स्कैन और पेमेंट होने का वीडियो चला रहे हैं। मोबाइल स्क्रीन पर नीचे वीडियो पॉज करने का ऑप्शन आ रहा है मानो वीडियो प्ले हो रहा है। इंस्टाग्राम वायरल मेंहदी डिजाइन के पेज ओनर यश ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा भी है कि ये सिर्फ एक मॉडर्न आयडिया ही है। मैनें पेमेंट ट्रांजेक्शन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग को मेहंदी वीडियो के साथ एडिट किया है ताकि दोनो असली दिखें। मेहंदी वाला QR कोड पेमेंट्स के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकता। ये वीडियो बस सभी के फन के लिए है।

National News inextlive from India News Desk