14 अगस्त की रात से 15 की रात तक मिलेगी सुविधा

PATNA :

रक्षाबंधन के मौके पर किसी भी भाई की कलाई खाली न रहे, इसके लिए बहनों को नि:शुल्क ट्रैवल की सुविधा दी जा रही है। सीटी की बसों में महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकेंगी । पटना के साथ हाजीपुर, वैशाली, आरा सहित आस पास के सभी क्षेत्रों में महिलाओं को ये सुविधा पटना की सभी सरकारी बसों में मिलेगी।

14 तारीख की रात से ही सेवा

ये नि:शुल्क सेवा 14 अगस्त की रात 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी और 15 अगस्त के रात तक रहेगी। इस दौरान महिलाओं को अपना परिचय पत्र अपने साथ रखना होगा जिससे कंडक्टर उनका रिकॉर्ड रख सकें। ये सुविधा परिवहन विभाग ने पिछले साल भी चलाई थी जिसमें लगभग 20 हजार महिलाओं ने यात्रा कर अपने भाई को राखी बांधी थी। पटना में अभी 110 सिटी बसें चल रही हैं इसके साथ ही दो महिला बसें दानापुर और फुलवारी (एम्स) के रास्ते में चलती हैं। इन सभी बसों पर ये सुविधा लागू होगी।

ऐसी योजना बनाई गई है। एक से दो दिन में इसे अप्रूव किया जाएगा जिसके बाद लागू होगा।

चौधरी अनंत नारायण, मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम