कानपुर। टेस्ट क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। पिछले करीब 140 सालों से क्रिकेट के इस सबसे बड़े फाॅर्मेट में कई बड़े खिलाड़ी आए और गए, मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिली जो खास कर गए। ऐसे ही एक खास क्रिकेटर थे हनीफ मोहम्मद। पाकिस्तान के लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर हनीफ ने अपने देश के लिए कुल 55 टेस्ट खेले और कई खास मुकाम हासिल कर लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद के नाम टेस्ट क्रिकेट की सबसे लंबी पारी खेलने का रिकाॅर्ड है।

1958 का सबसे चर्चित मैच

साल 1958 की बात है, उस वक्त पाकिस्तान टीम पांच मैचों की सीरीज खेलने कैरेबियाई दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला गया। वेस्टइंडीज ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और मेजबानों ने 9 विकेट पर 579 रन बनाकर पारी घोषित की। अब बारी थी पाक बल्लेबाजों की, उस वक्त पाक टीम में कई धुरंधर बल्लेबाज थे मगर वेस्टइंडीज गेंदबाजों के आगे किसी न चली और पूरी पाक टीम पहली पारी में 106 रन पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को फाॅलोऑन दिया, मेजबान कप्तान को लगा कि वह दूसरी इनिंग में भी पाकिस्तानियों को सफाया कर मैच जीत लेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ।

दो दिन तक नहीं कर पाया कोई आउट

फाॅलोऑन खेलने आई पाकिस्तान टीम की शुरुआत हनीफ मोहम्मद ने की। हनीफ उस वक्त पाकिस्तान के लिए ओपनिंग किया करते थे। पहली इनिंग में मात्र 17 रन बनाने के बाद हनीफ पर दबाव था। खैर हनीफ बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे, यह टेस्ट मैच का तीसरा दिन था तब टेस्ट मैच छह दिन का हुआ करता था जिसमें बीच में रेस्ट डे भी होता था। तीसरे दिन हनीफ ने धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाया। एक तरफ पाकिस्तान के थोड़े-थोड़े अंतराल में विकेट गिरते जा रहे थे मगर हनीफ ने क्रीज पर ऐसे पांव जमाया कि दो दिन तक उन्हें कोई आउट नहीं कर सका।


11 फुटबाॅल मैच के बराबर लिया समय
हनीफ मोहम्मद ने इस मैच में अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। इस मैच में हनीफ ने 337 रन बनाए, उस वक्त फाॅलोऑन खेलते हुए किसी बल्लेबाज का तिहरा शतक जड़ना सबको हैरान कर गया था। हनीफ ने ये तिहरा शतक लगाने के लिए 970 मिनट (16 घंटे) बैटिंग की, इतने में तो 11 फुटबाॅल मैच खत्म हो जाते हैं। मगर उस दिन इस पाक बल्लेबाज ने विंडीज पेसर्स को खूब नचाया। पाक ने दूसरी पारी 657 रन पर घोषित की, जिसके बाद यह मैच ड्राॅ हो गया।

पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर
21 दिसंबर 1934 को भारत में जन्में हनीफ मोहम्मद पाकिस्तानी क्रिकेट की शान थे। हनीफ से पहले ऐसा कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर नहीं था जिसे स्टार प्लेयर का दर्जा दिया जा सके। हनीफ ने करीब 17 साल तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला और अपने नाम कई बड़े रिकाॅर्ड कर गए। हनीफ कद में जितने छोटे थे, बैटिंग करने में उतने ही बड़े। इन्हें असली लिटिल मास्टर कहा जाता है। क्रिकइन्फो पर मौजूद डेटा के मुताबिक, हनीफ ने साल 1952 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं आखिरी मैच 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk