नई दिल्ली (एएनआई)। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर, लेखक-निर्देशक और कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप खुराना ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाली कविता लिखी। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी, ताहिरा जो कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकी हैं। वह समय-समय पर कैंसर के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए अपनी आवाज उठाती आई हैं। स्तन कैंसर के लिए जागरूकता पैदा करते हुए, उन्होंने घातक बीमारी से लड़ने के लिए अपनी यात्रा को याद किया बताया कि बीमारी से बने निशान हमारी ताकत की निशानी हैं।

ताहिरा ने शेयर की खूबसूरत कविता
ताहिरा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें निशान की लड़ाई के माध्यम से अपनी यात्रा को याद किया और कई अन्य लोगों के लिए एक मिसाल बनकर उभरी। वह कहती हैं, “कुछ निशान गहरे हैं, तो कुछ भीतर तक हैं। कुछ को देखा जाता है, जबकि कुछ को छिपाया जाता है। निशान की बात यह है कि, यह आपको अतीत की याद दिलाता है, आपके द्वारा सोचे गए दुख के क्षण हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। लेकिन ये निशान तो उनसे ज्यादा हैं, वे सितारों की तरह दूर हैं। यह सच्चाई है जिसे आप अपनी नग्न आंखों से नहीं देखते हैं। लेकिन मुझे सुनो, निशान से आगे कुछ और है। यह लड़ाई, लचीलापन और आपकी अजेय शक्ति के बारे में भी बताता है।'

अंदर की ताकत को सराहा
ताहिरा ने अपनी कविता में आगे लिखा, 'मेरा प्यार और उन लोगों का सम्मान, जिन्होंने संघर्ष किया। युद्ध का मैदान जिसे कुछ पार कर गए, जबकि कुछ खो गए। लेकिन स्वास्थ्य कर्म के साथ बात यह है कि हर कोई विजेता है, इसके लिए वह लड़ाई है जो मायने रखती है, चाहे आप विशेषज्ञ हों या शुरुआती कर रहे हों। कैंसर से लड़ाई सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक भी है। कुछ लड़ाइयों को जीतने के लिए विशेष रूप से अंदर से अधिक ताकत की जरूरत होती है। लेकिन मुझे फिर से सुनो, हम सभी के पास वह फाइटर है जिसमें ब्रह्मांड की ताकत है।'

ब्रेस्ट कैंसर से जीत जंग
इस वीडियो के साथ, उन्होंने कैप्शन लिखा "यह कुछ ऐसा है जिसे मैंने अनुभव किया था और इसके बारे में लिखा था। बता दें 2018 में ताहिरा को स्टेज 1 ए स्तन कैंसर का पता चला था। बाद में उन्होंने इसका इलाज करवाया और एक फाइटर की तरह जंग जीती। तब से ताहिरा कैंसर के प्रति जागरुकता अभियान चलाती रही हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk