नई दिल्ली (एएनआई)। आज 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जा रहा है। जिसके चलते केंद्र सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव की पहल को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले योग उत्सव का आयोजन किया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि योग हमारे जीवन में पुराने समय से है। हमने इस योगाभ्यास को आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले 'आजादी का अमृत महोत्सव' के संबंध में रखा है। ओम बिरला ने हाल में ही ट्वीट किया कि योग न केवल रोकथाम और नियंत्रण में बल्कि बीमारियों के उपचार में भी प्रभावी है। आज पूरी दुनिया स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रही है। एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी को योग को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।बिड़ला ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव को देखते हुए 75 दिन पहले योग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य सभी को अच्छी स्वस्थ जीवन शैली चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
केंद्रीय मंत्री सर्बंदा सोनोवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि सभी आयुष उत्सव में हिस्सा लें। आयुष ने हमेशा से मानवता की सेवा की है, जो सस्ता, योग्य और जमीनी स्तर से जुड़ा है। इसने भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणाली से दुनिया भर में लाखों लोगों को स्वास्थ्य संबंधित लाभ पहुंचाए हैं। सोनोवाल ने यह भी कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इस अवसर पर प्रत्येक मंत्रालय (21 जून) आजादी का अमृत महोत्सव को देश के 75 प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस मनाएगा। वर्ड हेल्थ डे के समारोह को समय केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बोला कि न केवल भारत, बल्कि अन्य ईसाई और इस्लामी देशों ने भी योग के महत्व को समझा है और यूनाइटेड स्टेट की मदद से इसकी प्रैक्टिस की है। भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने बीमारियों को रोकने के महत्व को समझते हुए, मैसेज में लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

National News inextlive from India News Desk