छत्तीसगढ़ (एएनआई)। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बुधवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक नक्सली की मौत हो गई है। वहीं दो सुरक्षा बल के जवान घायल हो गए। नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने बताया, "मुठभेड़ सुबह करीब 8.15 बजे छोटो डोंगर पुलिस स्टेशन के केडमेत्ता के पास हुई। नक्सलियों ने पहले आईईडी विस्फोट किया, इसके बाद फायरिंग शुरु कर दी। हालांकि सुरक्षा बलों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। गर्ग ने कहा, "मारी गई महिला नक्सल का शव एक एसएलआर राइफल और एक 12 बोर राइफल साइट के साथ बरामद किया गया है।"

घायल जवानों की हालत स्थिर

घायल जवानों में से एक जिला रिजर्व ग्रुप (ष्ठक्रत्र) का है जबकि दूसरा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (ष्ट्रस्न) का है। हादसे के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल दोनों जवानों की हालत स्थिर है।

घात लगाकर किया हमला

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब गश्ती दल केडमेत्ता पुलिस शिविर के पास एक पहाड़ी के पास जंगल से गुजर रहा था। तो वहां घात लगाए बैठे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया और फिर गोलियां चलाने लगे। हालांकि जवान तुरंत एक्शन में आ गए और उन्होंने गोलियों का जवाब गोली से दिया और एक महिला नक्सली को मार गिराया।

National News inextlive from India News Desk