पेट्रोलिंग पार्टी के जवान

सेना के सूत्रों से पता चला है कि सियाचीन पर पेट्रोलिंग कर रहे सेना के दल के दो जवान आज सुबह आए बर्फीले तूफान में फंस गए थे। सर्च पार्टी की कोशिशों से एक जवान को ढूंढ निकाला गया और उसे नजदीकी आर्मी अस्पताल में पहुंचा दिया गया। जहां डाक्टरों के अनुसार उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरी ओर एक जवान का अभी तक कोई पता नहीं चला है। रेस्क्यू दल उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। अभी इससे पूर्व 17 मार्च को भी सीयाचीन में भूस्खलन के चलते सेना के एक जवान के लापता होने की सूचना मिली थी। बाद में रविवार को विजय कुमार नाम के इस जवान का शव बरामद हुआ।  

इस साल कई जवान गवां चुके हैं जान

इसी साल फरवरी में भी विश्व के सबसे ऊंचे सैन्य क्षेत्र के तौर पर जाने जाने वाले सियाचीन में आये बर्फीले तूफान ने 10 भारतीय जवानों की आहुति ले ली थी और लांसनायक हनुमंतप्पा छह दिन बाद बर्फ की कब्र से जीवित निकाले तो गए थे परंतु इसके बाद उनकी भी मृत्यु हो गयी थी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk