कानपुर। OnePlus मार्च के अंत या अप्रैल में अपना OnePlus 8 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। स्मार्टफोन इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है। आधिकारिक लॉन्च से पहले, वनप्लस 8 प्रो की डिजाइन लीक होने की खबर सामने आई है। साथ ही लेटेस्ट लीक में रेंडर के अलावा वनप्लस 8 प्रो के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। उसमें बताया गया है कि यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट व बड़े डिस्प्ले के साथ बाजार में लॉन्च होगा। बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, फोन में 3D ToF और सपोर्टिंग कैमरा सेंसर होंगे, जिन्हें स्ट्रिप में मेन ट्रिपल कैमरा सेटअप के बाईं ओर रखा जाएगा। इसके अलावा, अगर अफवाहों की माने तो वनप्लस 8 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिप का इस्तेमाल किया गया है।

फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले

वहीं, लीक से यह भी पता चलता है कि वनप्लस 8 प्रो में 6.5 इंच का डिस्प्ले होगा। इसके अलावा यह फोन दो वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 264 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। वनप्लस 8 प्रो लेटेस्ट एंड्रॉइड 10 ओएस से चलेगा। इसके अलावा, यह भी अफवाह है कि फोन में 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 50W फास्ट-चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। हालांकि, अभी तक इस फोन की कीमत के बारे में कुछ नहीं पता चला है। वहीं, कपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन से जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दी है।

Technology News inextlive from Technology News Desk