कानपुर। OnePlus 8, OnePlus 8 Pro launch Livestream: चाइनीस स्मार्टफोन मेकर वनप्लस अपना फ्लैगशिप फोन यानी वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो मंगलवार शाम को लांच कर रहा है। कोरोना Lockdown के चलते इन दोनों फोन का ऑनलाइन लॉन्च इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया है। बता दें इसके लिए OnePlus ने खास अरेंजमेंट किए हैं, ताकि वनप्लस के फैंस इस लॉन्च इवेंट को मिस न कर दें। बता दें कि वन प्लस 8 और OnePlus 8 प्रो का लॉन्च इवेंट मंगलवार 14 अप्रैल को हो रहा है, जो कि इंडियन स्टैंडर्ड टाइम के मुताबिक मंगलवार रात 8:30 बजे लाइवस्ट्रीम होगा। वनप्लस अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इस लॉन्च इवेंट का लाइव स्ट्रीम प्रसारण उपलब्ध कराने जा रहा है। अगर आपको इस फोन का लुक और फीचर्स जानने और देखने की बेसब्री है और आप शाम तक उसका इंतजार नहीं कर पा रहे हैं, तो चलिए हम आपको पहले ही बता देते हैं कि वनप्लस 8 और वनप्लस प्रो में क्या मेन फीचर्स मिलेंगे और इनकी भारत में अप्रॉक्स कीमत क्या होगी।
वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के फीचर्स और संभावित कीमतें
बता दें कि वनप्लस के सीईओ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उसके आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन अपने पुराने वर्जन की तुलना में कुछ महंगे जरूर होंगे लेकिन उनमें बहुत कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। कई वेबसाइट पर वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो के बारे में कुछ जानकारियां लीक हुई हैं, इनके मुताबिक वनप्लस 8GB - 128GB मॉडल की कीमत तकरीबन 929 यूरो यानी करीब ₹76,900 के आसपास होगी जबकि 12GB - 256gb मॉडल की कीमत ₹85000 के आसपास होगी। दूसरी तरफ वन प्लस 8 के 8GB प्लस 128GB मॉडल की कीमत तकरीबन 729 यूरो यानी करीब ₹60000 के आसपास जबकि 12gb - 256gb मॉडल की कीमत 69000 रुपए तक होगी।
वनप्लस 8 प्रो स्मार्टफोन के कैमरा फीचर कर देंगे हैरान
बता दें कि वन प्लस 8 की सीरीज में कंपनी ने 5G सपोर्ट शुरू कर दिया है, साथ ही कंपनी के सीईओ द्वारा अपने ट्विटर पर शेयर की गई वनप्लस 8 प्रो से खींची गई कुछ तस्वीरें और जानकारी के आधार पर कहा जा सकता है कि वन प्लस 8 सीरीज में अल्ट्रा वाइड सेंसर होने के कारण इससे खींचे गए अल्ट्रा क्लोज अप बहुत कमाल के साबित होंगे।
Technology News inextlive from Technology News Desk