अंग्रेज़ी भाषा के स्पेलिंग से जुड़ी कई मज़ेदार उदहारण आपको (www.engrish.com) पर मिल जाएंगे।

फनी और डाई (www.funnyordie.com) पर आपको ऐसे वीडियो मिल जाएंगे जो अक्सर वायरल हो जाते हैं।

एक बार आपने रजिस्टर कर लिया उसके बाद आप वोट कर सकते हैं कि कोई भी वीडियो उस वेबसाइट पर रहना चाहिए या उसे 'किल' कर देना चाहिए।

अगर आपको कटाक्ष पसंद है तो द अनियन (www.theonion.com) आपको काफी पसंद आएगा।

ऑनलाइन ठहाकों के लिए मसाला इधर मिलता है

इसके कटाक्ष को दुनिया भर में पसंद किया जाता है। हालाँकि इस वेबसाइट पर काफी कंटेंट अमरीकी पाठकों के लिए है, फिर भी आपको ये पसंद आएगा।

भारत में फेकिंग न्यूज़ (www.fakingnews.firstpost.com) और द अनरियल टाइम्स (www.theunrealtimes.com) काफी पसंद किए जाते हैं।

ऑटोकरेक्ट स्मार्टफोन की बीमारी है। डैम यू ऑटोकरेक्ट (www.damnyouautocorrect.com) पर आपको सैंकड़ों उदाहरण मिल जाएंगे। इनको पढ़ते रहिए और ठहाके लगाते रहिए।

ऑनलाइन ठहाकों के लिए मसाला इधर मिलता है

पिक्चर ऑफ़ वाल्स (www.picturesofwalls.com) पर ऐसी तस्वीरें मिल जाएंगी जो आप अपने फेसबुक या ट्विटर पर पोस्ट कर सकते हैं।

लोग उन्हें काफी पसंद करेंगे. ये तस्वीरें या तो लोग खुद वेबसाइट को भेजते हैं या फिर उन्हें तैयार किया जाता है।

परिवारों में एक दो ऐसी तस्वीरें होती हैं जिन्हें देखने से सब घबराते हैं। ये वेबसाइट (http://awkwardfamilyphotos.com) ऐसी ही तस्वीरों की खान है।

इसको देखने के बाद आपको लगेगा कि सिर्फ़ आपके पास ऐसी तस्वीरें नहीं हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk