AGRA: स्मार्ट सिटी योजना के अंडर-20 में चयन होने के लिए हो रही वोटिंग के लिए आगरावासियों के पास सिर्फ चार दिन का और मौका है। जिस गति से शहरवासी ने वोटिंग कर स्मार्ट सिटी के प्रति अपना उत्साह दिखाया है, वह चार दिन तक जारी रहना चाहिए, तभी स्मार्ट सिटी जल्द मिल सकेगा।

स्मार्ट बनना है तो करें वोट

मेयर इंद्रजीत आर्य ने शहरवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक वोटिंग और सुझाव दें, जिससे आगरा का चयन प्रथम चरण के 20 शहरों की सूची में आ सके। ये शहरवासियों के पास मौका है। इससे पेयजल, सड़क, विद्युत सप्लाई और शिक्षा स्तर सुधरेगा।

वोटिंग के लिए लगाया कैम्प

क्लीन आगरा अभियान के अंतर्गत पीटेक एजुकेशनल ट्रस्ट, सिटीजन्स एलाइन्स, धरती लेट्स मेक इट बैटर तथा ईको फ्रैण्डस वैलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट सिटी आगरा के लिए कारगिल पेट्रोल पम्प चौराहा बोदला पर एक वोटिंग शिविर का आयोजन किया। तीन बजे से शाम छह बजे तक चले इस शिविर में राहगीरों, दुकानदारों से स्मार्ट आगरा के लिए वोटिंग कराई गई। शिविर में पुष्पेन्द्र त्यागी, पंकज त्यागी, मुकुल कुमार, राहुल जैन, रेखा शरद, रूपेन्द्र सिंह, आयुष, श्रेय आदि मौजूद रहे।