तीसरा पॉपुलर एप

ओपेरा मिनी के सीईओ लॉर्स बॉयलसन ने दिल्ली के एक मॉल में जाकर इसका एनाउंसमेंट कर दिया. कंपनी की ओर से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया गया है, जिसके अनुसार इंडिया में ओपेरा मिनी की यूजर्स संख्या 50 मिलियन हो गई है. इस रिकॉर्ड के साथ ही ओपेरा मिनी इंडिया का तीसरा सबसे पॉपुलर एप बन गया है. हालांकि इससे ऊपर व्हॉट्सएप और फेसबुक हैं.

110 परसेंट हुई बढ़ोत्तरी

कंपनी की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार, 'इंडिया में स्मार्टफोन यूजर्स ने ओपेरा मिनी को काफी सपोर्ट किया है. अगर आंकडों पर नजर डालें तो पिछले साल के मुताबिक करीब 110 परसेंट बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि इस रिपोर्ट का यह भी कहना है कि एंड्रायड और iOS स्मार्टफोन यूजर ने ओपेरा के डिफरेंट पोर्टफोलियो को यूज किया है.' ओपेरा सॉफ्टवेयर के सीईओ लॉर्स ने बताया,'ओपेरा मिनी ब्राउजर टेक्नोलॉजी की फील्ड में एक अलग ही स्थान रखता है. इसके जरिये यूजर्स को फास्ट ब्राउजिंग की सुविधा मिलती है, साथ ही उनके डाटा पैक को भी कम यूज करता है. इंडिया में हमारे इस एप को बहुत सपोर्ट मिला है, हम चाहते हैं कि इंडिया में इस एप का इतना विस्तार हो कि यह ग्लोबली बेंचमार्क बन जाये.'

13 लैंग्वेज को करता है सपोर्ट

आपको बता दें कि ओपेरा मिनी ब्राउजर 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है. इसमें हिंदी, बंगाली, तेलगू, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, उडि़या, पंजाबी, असम और कश्मीरी. फिलहाल इंडिया में चलने वाली स्लो इंटरनेट स्पीड के बीच ओपेरा मिनी यूजर्स को तेज स्पीड प्रदान करता है. इसके अलावा ओपेरा का 50 मिलियन वाला आंकड़ा भी एक रिकॉर्ड है, क्योंकि इंडिया में करीब 117 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स है.

Hindi News from Technology News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk