कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Oppenheimer Day 1 Collection: हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल 7 इंडिया के थिएटर्स अब तक धूम मचा रही है। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके है पर बॉक्स ऑफिस में इसका धमाल अब तक बरकरार है। पर अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए एक और फिल्म एंट्री ले चुकी है। जी हां, क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज हो चुकी है। उस फिल्म ने पहले की दिन कमाल के कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला है। बता दें कि ये यह फिल्म जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोपिक है। वहीं इस फिल्म में उनका कैरेक्टर किलियन मर्फी ने प्ले किया है।

क्या रहा फर्स्ट डे कलेक्शन?
बात करें फिल्म ओपेनहाइमर के ओपनिंग डे कलेक्शन की तो, फिल्म ने पहले ही दिन करीब 10 करोड़ का बिजनेस घरेलू बाॅक्स आफिस में ही कर डाला है। वहीं इंडिया में भी इस फिल्म में 13 करोड़ के साथ अपना खाता खोला है। इस फिल्म ने 2023 में सबसे ज्यादा कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 12 जुलाई की रिलीज फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के नाम था। टाॅम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' ने करीब 12.25 करोड़ के साथ अपना खाता खोला था। इसके अलावा उससे भी पहले 19 मई को रिलीज हुई विन डीजल की फिल्म 'फास्ट एक्स' ने 12 करोड़ के आसपास की ओपनिंग की थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk