13 एमपी का रोटेटिंग कैमरा
ओप्पो के इस नये हैंडसेट के सबसे अच्छे फीचर्स की बात की जाये तो वह है इसका रोटेटिंग कैमरा. 13एमपी के इस रोटेटिंग कैमरा की मदद आप बेहतर पिक्चर खींच सकते हैं. हालांकि यह टेक्नोलॉजी नोकिया के प्योर व्यू टेक से मिलती जुलती है. ओप्पो के इस N1 mini स्मार्टफोन में 5 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. इसके अलावा अगर इसके प्रोसेसर की बात की जाये तो N1 mini में 1.6GHz का क्वॉड कोर प्रोसेसर मौजूद है. इसके साथ ही इसमें आपको 2जीबी तक की रैम भी मिलेगी.

ओएस में रह गया पीछे
ओप्पो ने अपने नये मॉडल N1 mini में ज्यादातर फीचर्स तो अच्छे दिये हैं, लेकिन ऑपरेटिंग सिस्टम में यह पीछे रह गया. N1 mini में आपको एंड्रायड जेली बीन का ओएस मिलेगा. जबकि मार्केट में एंड्रायड किटकैट के अच्छे और सस्ते हैंडसेट मौजूद हैं. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको 16जीबी तक की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. N1 mini में 2140mAH का बैटरी बैक-अप मौजूद है. अगर कनेक्टिविटि की बात करें मो इसमें 4जी LTE,3जी, ब्लूटूथ और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी.

स्पेसिफिकेशन:-
ओएस- Android 4.2Jelly Bean OS
डिस्प्ले- 5इंच
प्रोसेसर- 1.6GHz quad core
रैम- 2GB
मेमोरी- 16GB Internal, 32GB Micro SD
कैमरा- 13MP Rotating camera
बैटरी- 2140mAh battery
कीमत- 26,990 Rs      

Hindi News from Technology News Desk


 

Technology News inextlive from Technology News Desk