नई दिल्ली (एएनआई)। देश में आज 3 जनवरी दिन सोमवार से बच्चों का कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होगा। ऐसे में 15-18 आयु वर्ग के 7 लाख से अधिक लाभार्थियों ने कोविड-19 टीकाकरण के लिए CoWIN पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। CoWIN डैशबोर्ड पर डेटा उक्त आयु वर्ग के 7,21,521 लाभार्थियों के पंजीकरण को रात 9:20 बजे तक दर्शा रहा है। 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में आने वाले बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण 1 जनवरी से शुरू हुआ था।

पीएम मोदी ने किया ऐलान

CoWIN केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत भारत सरकार का पोर्टल है जिसे COVID-19 टीकाकरण पंजीकरण के लिए लॉन्च किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को घोषणा की थी कि देश 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर रहा है।

दसवीं का आईकार्ड मान्य

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी बताया कि इस कैटेगरी में कोवैक्सीन ही लगाई जानी है। इससे पहले, CoWIN प्लेटफॉर्म के प्रमुख डॉ आर एस शर्मा ने कहा, हमने पंजीकरण के लिए एक अतिरिक्त (10 वीं) आईडी कार्ड जोड़ा है क्योंकि कई छात्रों के पास आधार या उनके पहचान पत्र नहीं हो सकते हैं।

National News inextlive from India News Desk