यह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं
पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियारों का डर दिखाते हुए भारत के खिलाफ एक बार फिर से आंखें तरेरीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि 'यदि हमें खुद को बचाए रखने के लिए परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करना पड़ा, तो हम करेंगे।' आसिफ ने पाकिस्तान के न्यूज चैनल के कार्यक्रम 'जिर्गा' में सलीम सैफी से कहा कि एक विकल्प के रूप में परमाणु हथियार का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिर्फ दिखाने के लिए नहीं है, बल्कि अपने अस्तित्व पर आने वाले खतरों से मुकाबले के लिए है।

भारत दे रहा आंतकवाद को बढ़ावा

उन्होंने सोमवार को कहा, 'हमें यह प्रार्थना करनी चाहिए कि ऐसी परिस्थितियां सामने न आएं कि हमें इस विकल्प का इस्तेमाल करना पड़े। लेकिन, यदि हमें अपने अस्तित्व को बचाने के लिए इसकी आवश्यकता होगी तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे।' उन्होंने भारत पर पाकिस्तान में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष तौर पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत का यह कदम पाकिस्तान के साथ छद्म युद्ध जैसा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान अपनी हिफाजत करने की काबिलियत रखता है और हमारी रक्षा क्षमता मजबूत है।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk