20 गांवों को कराया गया खाली
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सरहद के लगभग 20 गांवों को खाली करवा लिया है. पुलिस ने ऐसा इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सांबा सेक्टर के चिल्यारी और राजपुरा में हो रही फायरिंग के मद्देनजर किया है, ताकि गांव वालों की जान बचाई जा सके. फिलहाल बॉर्डर पर लगातार हो रही गोलीबारी से गांव वाले दहशत में हैं. ऐसे में अपना घर छोड़कर कहीं और जाना उनके लिए मजबूरी बन चुकी है.खबर है कि पाक रेंजर्स भारतीय पोस्टों पर 81 MM मोर्टार दाग रहे हैं और मीडियम मशीन गन से गोलीबारी भी कर रहे हैं.     

जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में दहशत
गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से लगातार किए जा रहे सीजफायर उल्लंघन से जम्मू-कश्मीर के सीमाई इलाकों में बुरी तरह से दहशत फैल गई है. बीते दिनों पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में दो भारतीय शहीद हो चुके हैं. इसके साथ ही एक महिला की भी मौत हो चुकी है. शनिवार को भी पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ और सांबा सेक्टर में बीएसएफ की 26 चौकियों पर गोलीबारी की गई थी.

मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड के मूवमेंट की भी मिली खबर
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर से सटी पाकिस्तान की सीमा में रविवार को मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के मूवमेंट की भी खबर मिली. इसके अलावा खुफिया एजेंसी के हवाले से यह खबर भी सुनने को मिली थी कि सांबा सेक्टर के चिल्यारी गांव की दूसरी तरफ पाकिस्तान की सीमा में 30 से 40 लोग देखे गए हैं. पाक सीमा से सटे गांव- चक्कबरा, मकवाल और लांबियार में मौजूद इन लोगों के लश्कर आतंकी होने का शक जताया गया है. ये भी भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में हैं. ऐसे में हाफिज सईद की मौजूदगी भी किसी न किसी बड़ी घटना की ओर इशारा करती दिख रही है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk