ऐसी है जानकारी
बता दें कि भारत की ओर से इस तरह का स्पष्टीकरण उस समय दिया गया जब पाक ने भारत के कार्यवाहक उप-उच्चायुक्त एस रघुरात को बुलाया और भारत में समझौता एक्सप्रेस के परिचालन को रद्द करने पर चिंता व्यक्त की। गौरतलब है कि समझौता एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण दोनों देशों के करीब 200 यात्री एक ही स्थान पर फंसे रहे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी
भारत द्वारा समझौता एक्सप्रेस को रोकने सरीखी पाकिस्तानी मीडिया की ओर से आई खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने जवाब दिया कि समझौता एक्सप्रेस पंजाब से गुजरने वाली उन 75 ट्रेनों में से थी, जिनको रेल यातायात बाधित किए जाने समेत स्थानीय प्रदर्शन के कारण रद्द कर दिया गया था।

पाक सरकार से लगातार है संपर्क में
इतना ही नहीं प्रवक्ता ने ये भी कहा कि भारतीय रेल के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों को इस बारे में पहले ही सूचना दे दी थी। उन्हें बता दिया गया था कि ट्रेन को ऐसे हालात में नहीं चलाया जा सकेगा। इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि क्योंकि बड़ी संख्या में भारतीय पाकिस्तान से भारत की यात्रा नहीं कर पाए, इसको लेकर भारतीय उच्चायोग पाक सरकार के लगातार संपर्क में है।

अब ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे जोड़ने का भी अनुरोध
ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि उनकी संख्या का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित किया जा सके कि उनको हर तरह की जरूरी मदद दी जा सके। प्रवक्ता ने ये भी कहा कि विदेश मंत्रालय ने अब भारतीय रेल से ये अनुरोध किया है कि वे पंजाब में संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर ऐसी स्थिति को लेकर कदम उठाएं। इसके साथ्ा ही उन्होंने इस बात का भी अनुरोध किया कि दोनों ओर से फंसे यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बों को लगाया जाए।

inextlive from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk