फिर हुआ सीजफायर उल्लंघन
पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य चौकियों पर गोलीबारी करके एक बार फिर सीजफायर उल्लंघन किया. गौरतलब है कि यह गोलीबारी बारामूला जिले में स्थित चौकियों पर की गई. इसके जवाब में भारतीय जवानों ने पूरी ताकत के साथ गोलीबारी करके जवाब दिया. उल्लेखनीय है कि दोनों पक्षों के बीच में गोलीबारी अभी भी जारी है. इससे पहले भी पाकिस्तानी सेना इस क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है.

सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को दिक्कतें

पाकिस्तान द्वारा बार-बार सीजफायर उल्लंघन किए जाने से सीमावर्ती इलाकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच गोलीबारी कई दिनों तक चलने के बाद पाकिस्तान ने शांति की अपील की थी. लेकिन अब पाकिस्तान ने फिर से सीजफायर तोड़ दिया है. इससे पहले भारत-पाकिस्तान के बीच अक्टूबर में हुए संघर्ष में आठ लोगों की मौत हुई थी और करीब 62 लोग घायल हुए थे. पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग के चलते करीब तीस हजार लोगों को अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की शरण लेनी पड़ी थी. इस गोलीबारी के बीच आम लोगों का जीवन बेहद कठिनाई के दौर से गुजर रहा है.  फिलहाल इन सबको ध्यान में रखते हुए यहां पर सेना की ओर से चल रहे शरणार्थी शिवरों में लोगों को खाने-पीने की सुविधा दी गई है. ताकि जहां तक हो सके लोगों को उतनी सुविधा पहुंचाई जा सके.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk