कराची के आयुक्त ने दी जानकारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक कराची के आयुक्त शोएब सिद्दीकी ने यह बताया कि शहर में इस बार नया साल मनाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों के साथ हुई इस दर्दनाक घटना के मद्देनजर प्रशासन ने यह फैसला लिया है. घटना का शिकार हुए बच्चों की आत्मा की शांति के लिए यह निर्णय लिया गया है.    
 
नहीं होगी जश्न मनाने की अनुमति
उन्होंने यह भी बताया कि देश की वतर्मान सुरक्षा स्थिति भी नये साल का जश्न मनाने की इजाजत नहीं देती है. इसलिए ऐसे में देश के सभी होटलों और अन्य स्थानों को नये साल के समारोह के लिए मेजबानी की अनुमति किसी भी कीमत पर नहीं दी जाती है. कहीं भी नए साल को लेकर जश्न नहीं मनाया जाएगा. कहीं भी इसको लेकर शोर-शराबा भी नहीं किया जाएगा.
 
दर्दनाक घटना को संज्ञान में लेते हुए किया फैसला
उल्लेखनीय है पिछले ही हफ्ते पेशावर के स्कूल में हुई दर्दनाक घटना को संज्ञान में लेते हुए यह कदम उठाया गया है. 16 दिसंबर को हुए आतंकवादी हमले में 132 बच्चों समेत 148 लोगों की जान चली गयी थी. देश अभी इतनी बड़ी त्रासदी से नहीं उबर सका है. इसी वजह से और बच्चों की आत्मा की शांति को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐसी घोषणा की है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk