इस्लामाबाद (आईएएनएस) पाकिस्तान गुरुवार को क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ एक आम रणनीति पर चर्चा करने के लिए 8 सदस्यीय दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के एक वर्चुअल कांफ्रेंस की मेजबानी करेगा। बता दें कि क्षेत्रीय मंत्रियों और प्रतिनिधियों ने 15 मार्च को एक ऐसी ही वर्चुअल समिट में भाग लिया था, जिसकी पहल भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इसके बाद ही पाकिस्तान द्वारा वर्चुअल सार्क सम्मेलन प्रस्तावित किया गया है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने विदेश मंत्रालय के एक बयान के हवाले से कहा, 'सार्क सदस्य देशों का एक वीडियो कांफ्रेंस 23 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा के लिए आयोजित किया जा रहा है।'

सार्क के महासचिव एसाला रुवान वेराकोन भी होंगे शामिल

बता दें कि स्वास्थ्य के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्जा इस बैठक में पाकिस्तान प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। आधिकारिक बयान में यह भी कहा गया है कि मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा, बैठक में सार्क के महासचिव एसाला रुवान वेराकोन भी शामिल होंगे। इस बैठक में राष्ट्रीय रोकथाम प्रयासों की स्थिति पर विचार का आदान-प्रदान करने के अलावा, रोग निगरानी को मजबूत करने, सर्वोत्तम प्रैक्टिस को साझा करने, नेशनल कपसिटीज बिल्डिंग, अनुसंधान प्रयासों के कोऑर्डिनेशन और क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय तालमेल के जरिए संकट से निपटने के लिए सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी।

International News inextlive from World News Desk