नोएडा (आईएएनएस)। Seema Haider : अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत में एंट्री करने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर से पूछताछ का सिलसिला जारी है। सीमा हैदर से पहले पुलिस और अब आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) पूछताछ रही है। हालांकि इस दाैरान वह कंट्राडिक्टरी जवाब दे रही है। डीजीपी मुख्यालय, लखनऊ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सीमा हैदर ने सोनौली बार्डर के जरिए से नहीं बल्कि सिद्धार्थनगर के रूपनदेही-खुनवा बार्डर के माध्यम से भारत में एंट्री की थी। सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीना से पहली बार भारत में 2020 में बात की थी, न कि 2019 में जैसा कि उसने पहले दावा किया था।

सीसीटीवी में सीमा नहीं दिखी

केंद्रीय एजेंसियों की जांच में एक बात सामने आई है कि 13 मई को भारत-नेपाल सीमा पर सोनौली और सीतामढी सेक्टर में किसी तीसरे देश के नागरिक की मौजूदगी की कोई जानकारी नहीं थी। सीमा हैदर और सचिन मीना ने इसी जगह से भारत में प्रवेश करने का दावा किया था, लेकिन जब उस दिन के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई, तो सीमा दिखाई नहीं दी।

दोनों नेपाल के होटल में ठहरे थे

रूल्स के मुताबिक अगर भारत और नेपाल का कोई भी नागरिक दूसरे देश में जाता है तो इसकी जानकारी उस देश की पुलिस को दे दी जाती है, लेकिन भारत को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि सीमा और सचिन फेक आइडी के साथ नेपाल के होटल में ठहरे थे। होटल में हैदर ने दावा किया था कि वह भारतीय है और सचिन की पत्नी है।

कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी

सीमा ने बताया कि वह PUBG गेम के जरिए अन्य जिन भारतीय पुरुषों से वह बात करती थी वे दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले थे। उनकी भी तलाश जारी है। वहीं बुधवार को यूपी के विशेष महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सीमा के आईएसआई या पाकिस्तान एजेंट होने के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, क्योंकि मामले में दो देश शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk