नोएडा (आईएएनएस)। UP News: पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का मामला शांत होने से पहले ही, बांग्लादेश से एक महिला अपने नवजात बेटे के साथ भारत आयी है। हालांकि यह महिला अपने भारतीय पति की तलाश में यहां पहुंची है। महिला का दावा है कि उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। पिछले आठ दिनों से नोएडा में रह रही सोनिया अख्तर का कहना है कि नोएडा के रहने वाले सौरव कांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की और तीन साल तक साथ रहने के बाद भारत लौट आया। उन दोनों का एक बेटा भी है।


दोनों ने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली थी
महिला का कहना है कि जब साैरव तिवारी बांग्लादेश में काम करते थे, तभी दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर ली। उसके प्रेग्नेंट होने के बाद, साैरव कुछ महत्वपूर्ण काम पूरा करने के बाद वापस लौटने का वादा करके भारत चला गया। इसके बाद वह उसका लाैटने का इंतजार करती रही लेकिन जब वह लौटने में असफल रहा तो सोनिया ने उसके मोबाइल फोन के माध्यम से उससे कांटैक्ट करने की कोशिश की। हालांकि इस दाैरान साैरव के दिए किसी नंबर पर कांटैक्ट नहीं हो पाया।


सोनिया बोली वह जहां रहेगी साैरव के साथ ही रहेगी
सीमा हैदर घटना से सबक लेते हुए उसने वीजा की मदद से भारत आने का फैसला किया। इस दाैरान जब वह नोएडा पहुंची तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और सेक्टर-62 स्थित डिटेंशन सेंटर में रखा। बाद में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट की महिला सेल ने साैरव कांत तिवारी और सोनिया के बीच मामला सुलझाने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। वहीं इस मामले में सोनिया अख्तर का कहना है कि या तो उसका पति उसके साथ बांग्लादेश लौट जाए या वह फिर वह उसके साथ यहीं भारत में रहेगी।

National News inextlive from India News Desk