रांची (ब्यूरो)यहां के लोगों ऐसा लग रहा था जैसे पलामू में नहीं बल्कि मनाली पहुंच गए हो। जिला मुख्यालय मेदनीनगर समेत चैनपुर, सतबरवा, लेस्लीगंज, पाटन आदि प्रखंडों में मंगलवार दिन के करीब 7.45 बजे अचानक छाए बादल से आधी रात का नजारा हो गया। इसके बाद जबरदस्त बारिश शुरू हो गई और साथ में ओलावृष्टि भी हुई। इससे शहर व ग्रामीण क्षेत्र का पूरा जीवन ठहर सा गया है। दिनभर जमकर बारिश भी हुई।

झारखंड के पलामू में 'बर्फबारी',लोगों ने की खूब मस्ती और खिंचवाई सेल्फी

येलो वार्निंग जारी

मौसम केंद्र के मुताबिक बुधवार को भी पलामू सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। झारखंड के कई जिलों के लिए येलो वार्निंग जारी की गई है।

झारखंड के पलामू में 'बर्फबारी',लोगों ने की खूब मस्ती और खिंचवाई सेल्फी

नुकसान का जायजा

पलामू में हुए भारी ओलावृष्टि को देखते हुए डीसी डाॅ. शान्तनु कुमार अग्रहरि ने मंगलवार को चैनपुर प्रखंड के सेमरा पंचायत पहुच कर स्थिति का जायजा लिया। ओलावृष्टि से हुए नुकसान को देखते हुए डीसी ने चैनपुर के अंचलाधिकारी को त्वरित करवाई करते हुए कच्चे मकानों के छति तथा खेतों में हुए नुकसान का रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया।

झारखंड के पलामू में 'बर्फबारी',लोगों ने की खूब मस्ती और खिंचवाई सेल्फी

ranchi@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk