पैराशूट कांड पर पीएमओ चिंतित

मुंबई एयरपोर्ट के ऊपर उड़ते हुए मानवरहित पैराशूट्स की फुटेज देखकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने अपनी चिंता व्यक्त की है. पीएम ऑफिस ने आईबी, सीआईएसएफ, एयरफोर्स, नेवी और मुंबई पुलिस से इस बाबत जानकारी मांगी है. हालांकि सुरक्षाबल अभी तक इन अज्ञात पैराशूट्स से जुड़ी कोई भी जानकारी जुटाने में असफल ही रहे हैं. इन पैराशूट्स को सबसे पहले जेट एयरवेज के पायलट दिनेश कुमार ने देखा. एयरपोर्ट के ठीक ऊपर उड़ रहे पैराशूट्स को देखते ही जेट एयरवेज पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस बारे में सूचना दी.

रोकी गईं कई फ्लाइट्स

एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली तो एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने दो-तीन फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ को रोक दिया. यह घटना शनिवार शाम 5:55 की है लेकिन सुरक्षाबलों के लिए यह पैराशूट्स अब तक गुत्थी बने हुए हैं. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि रिमोट से चलने वाले मानवरहित कहां लैंड हुए हैं. सूत्रों के अनुसार सभी जांच एजेंसियों के प्रमुख सोमवार शाम को इस बारे में चर्चा करेंगे.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk