- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने आयोजित किया सम्मान समारोह व परिचय सम्मेलन

- मेधावियों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले सजातीय लोगों को सम्मानित किया

<- अखिल भारतीय चित्रांश महासभा ने आयोजित किया सम्मान समारोह व परिचय सम्मेलन

- मेधावियों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले सजातीय लोगों को सम्मानित किया

BAREILLY:

BAREILLY:

श्री त्रिवटीनाथ मंदिर में संडे को अखिल भारतीय चित्रांश महासभा वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें चीफ गेस्ट डॉ। अनिल कुमार सिन्हा रहे। कार्यक्रम में मेधावियों के साथ उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया गया। परिचय सम्मेलन में सात रिश्ते तय हुए और भ्0 लड़के-लड़कियों के परिवारों ने आपस में बात करके जल्द रिश्ते तय होने की बात कही। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी हुए। बच्चों ने सरस्वती वंदना, भगवान चित्रगुप्त वंदना, देशभक्ति गीत के साथ ग्रुप डांस आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी।

दूर-दूर से आए लोग

परिचय सम्मेलन में गुजरात, हरियाणा, मुंबई, झांसी, उत्तराखंड , मध्य प्रदेश, फैजाबाद, उन्नाव, इलाहाबाद, जयपुर, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, हरदोई, बदायूं, शाहजहांपुर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद आदि जिलों से लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में सम्मेलन की स्मारिका का भी विमोचन हुआ।

एकजुटता पर दिया जोर

स्पेशल गेस्ट व मीडिया एवं संचार विभाग के निदेशक संजय श्रीवास्तव एवं काशी अघोरपीठ हरिश्चन्द्र घाट के पीठाधीश्वर अवधूत उग्र चंडेश्वर कपाली बाबा ने समाज की एकजुटता पर जोर दिया। अतिथियों ने भ्रूण हत्या, दहेज रहित शादी, गंगा-गाय बचाओ-देश बचाओ, पॉलीथीन बहिष्कार, शहर को स्वच्छ रखने तथा स्मार्ट सिटी-स्मार्ट सिटीजन, पर्यावरण बचाने आदि का सभी को संकल्प दिलाया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार को बरेली गौरव व सजातीय लोगों को समाज में योगदान पर कुल गौरव की उपाधि से नवाजा गया। इस मौके पर पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन, सीएल शर्मा, डॉ। महेन्द्र सिंह वासु, डॉ। मनीष टंडन, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, रोहित राकेश, अविनाश गुप्ता, रजनीश सक्सेना आदि मौजूद रहे।