मुंबई (आईएएनएस)। परिणीति चोपड़ा-स्टारर मर्डर मिस्ट्री 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' बहुत जल्द दर्शकों के सामने होगी। यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफाॅर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। रिभु दासगुप्ता द्वारा निर्देशित, बॉलीवुड फिल्म का प्रीमियर 26 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर होगा। इससे पहले फिल्म को मई 2020 में रिलीज किया जाना था मगर कोरोना के चलते लगे लाॅकडाउन के बाद रिलीज डेट को टाल दिया गया। अब यह फरवरी 2021 में ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।

हाॅलीवुड की है हिंदी रिमेक
डायरेक्टर रिभु ने कहा, 'मैं हमेशा इस शैली की खोज करना चाहता था और इस अनूठी कहानी को पसंद करता था। इस फिल्म में सबकुछ है जो दर्शक इसे पसंद करेंगे।' उन्होंने कहा कि 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' देखने के दौरान मैं इसे बनाने के लिए उत्साहित था। उन्होंने कहा कि यह फिल्म हॉलीवुड थ्रिलर 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की अफिशल हिंदी रीमेक है, जो पाउला हॉकिंस पर आधारित है। हॉलीवुड मूवी में एमिली ब्लंट को मुख्य भूमिका में दिखाया गया है। जबकि हिंदी रिमेक में परिणीति लीड रोल में है।

नेटफ्लिक्स पर रिलीज को तैयार
फिल्म में मीरा (परिणीति) की कहानी है, जो रोज ट्रेन से सफर करती है। फिर एक दिन उसे कुछ ऐसा दिख जाता है जो उसे हैरान कर देता है। आगे फिर उसी के उलझन की कहानी है।इसमें अदिति राव हैदरी, कीर्ति कुल्हारी और अविनाश तिवारी ने भी अभिनय किया है। नेटफ्लिक्स की प्रतिभा राव ने कहा, 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ने नेटफ्लिक्स के साथ हमारी पहली फिल्म के सहयोग को चिह्नित किया है, जिसमें और भी कई आने वाले हैं! हम इस सस्पेंस थ्रिलर, रिभु की निर्देशकीय संवेदनशीलता को लेकर बेहद उत्साहित हैं।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk